full wave rectifier (पूर्ण तरंग दिष्टकारी )

full wave rectifier का उपयोग  AC  को DC  में परिवर्तित करने के लिए किया जाता है इससे पहले हमने हाफ वेव रेक्टिफायर पड़ा था | 

हाफ वेव रेक्टिफायर AC  की हाफ वेव को ही DC  में परिवर्तित कर पाता था | और उसकी दक्षता भी 50 % के आस पास होती है | इन दोनों  समस्या को दूर करने के लिए फुल वेव रेक्टिफायर का उपयोग किया जाता है 


full wave rectifier
full wave rectifier


फुल वेव रेक्टिफायर AC की पॉजिटिव व नेगटिव दोनों वेव को DC में परिवर्तित कर देता है और इसकी दक्षता भी 80 % से ज्यादा होती है 

इसमें भी स्टेप डाउन ट्रांसफॉर्मर का उपयोग किया जाता है और इसमें एक के स्थान पर दो डायोड का उपयोग किया जाता है 

यह AC की पूरी वेव को DC में परिवर्तित करता है इसलिए इसे फुल वेव रेक्टिफायर कहते है 

working of full wave rectifier(पूर्ण तरंग दिष्टकारी की कार्यविधि )


फुल वेव रेक्टिफायर की कार्यविधि हम वेव फॉर्म से समझेंगे

full wave rectifier waveform
full wave rectifier waveform


जब हम  फुल  वेव रेक्टिफायर में AC सप्लाई देते है तो उसमे स्टेप डाउन ट्रांसफॉर्मर लगा होता है जो वोल्टेज को कम कर देता है 

फिर आगे परिपथ में दो डायोड लगे होते है डायोड D1 AC वेव की पॉजिटिव हाफ साइकिल के साथ फॉरवर्ड बायस में होता है और डायोड D2 रिवर्स बायस में होता है 

जिसके कारण यह डायोड D1 AC वेव की पॉजिटिव हाफ साइकिल को DC में परिवर्तित कर देता है 

फिर डायोड D2  AC वेव की नेगटिव हाफ साइकिल के साथ फॉरवर्ड बायस में होता है और डायोड D1  रिवर्स बायस में होता है

जिसके कारण यह डायोड D2  AC वेव की नेगटिव हाफ साइकिल को DC में परिवर्तित कर देता है 

अर्थात डायोड D1 पॉजिटिव हाफ साइकिल के साथ और डायोड D2 नेगटिव हाफ साइकिल के साथ फॉरवर्ड बायस में होते है

और AC की पूरी वेव को रेक्टिफायी करके DC में परिवर्तित कर देते है जैसा की ऊपर वेव फॉर्म में बताया गया है इसलिए इसे फुल वेव रेक्टिफायर कहा जाता है  

efficiency of full wave rectifier(पूर्ण तरंग दिष्टकारी की दक्षता)


efficiency(η)=output.dc.poweroutput.ac.power=PdcPac

DC Power  के लिए 
P=I2R
Pdc=I2dc×Rl
Pdc=I2dc×Rl

Idc2Imπ

Pdc=(2Imπ)2×Rl


Pdc=4I2mπ2×Rl(1)

AC पावर के लिए 

P=I2R

Pdc=I2rms×(Rl+Rd)






Irms=Im2

Pac=(Im2)2×(Rl+Rd)

Pac=Im22×(Rl+Rd)(2)

eq. (1) or (2) से 


η=PdcPac

η=4I2mπ2×RlI2m2×(Rl+Rd)
η=4I2m×Rl×2I2m×(Rl+Rd)×π2

η=4×Rl×2(Rl+Rd)×π2

η=8×Rl(Rl+Rd)×π2

η=8π2×RlRl(1+RdRl)

[∵ Rl>>>>>>>>Rd ]

η=8π2

η=0.812

η% = 81.2%

ripple factor of full wave rectifier(फुल वेव रेक्टिफायर का रिप्पल 

फैक्टर)


जब हम AC वेव को रेक्टिफायर के द्वारा  DC में परिवर्तित करते है तो वह पूर्ण रूप से DC  में परिवर्तित नहीं हो पाती है और उस DC  वेव में AC वेव का कुछ पार्ट रह जाता है जिसे रिप्पल  है 

Irms=I2ac+I2dcI2ac+I2dcI2ac+I2dc
I2rms=I2ac+I2dc
dc
I2ac=I2rmsI2dc

Iac=I2rmsI2dc
Ripplfactor=IacIdc

Ripplfactor=I2rmsI2dcIdc

Ripplefactor=I2rmsI2dcI2dcI2dc

Ripplefactor=(IrmsIdc)21

Irms=Im2

Idc=2Imπ

R.F.=(IrmsIdc)21

R.F.=(Im22Imπ)21

R.F.=(Im2×π2Im)21


R.F.=(12×π2)21

R.F.=(π2×2)21

R.F.=π2(22)21

R.F.=π281

R.F.= 0.48